लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बैंक कर्मचारी हड़ताल : 24-25 फरवरी को हिमाचल प्रदेश में बंद रहेंगे बैंक

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

5 दिवसीय कार्य सप्ताह और अन्य मांगों को लेकर देशव्यापी हड़ताल

अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ (एआईबीओसी) और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कनफेडरेशन (आईबॉक) ने 24 और 25 फरवरी, 2025 को दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। इस हड़ताल के चलते हिमाचल प्रदेश सहित पूरे देश में बैंकों के कामकाज ठप रहेंगे। आईबॉक ने इस संदर्भ में हिमाचल सरकार को हड़ताल का नोटिस जारी किया है।

हड़ताल के मुख्य कारण और मांगें
परिसंघ के राष्ट्रीय महासचिव रूपम राय ने बताया कि यह हड़ताल 5 दिवसीय कार्य सप्ताह, सभी कैडर में पर्याप्त भर्ती, और प्रदर्शन समीक्षा (पीएलआई) पर वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) के हाल के निर्देशों को वापस लेने की मांग को लेकर की जा रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इसके अतिरिक्त, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कर्मचारी, अधिकारी और निदेशकों के रिक्त पदों को शीघ्र भरने और भारतीय बैंक संघ (आईबीए) के साथ लंबित मुद्दों को सुलझाने की मांग भी शामिल है।

हिमाचल में पूर्ण समर्थन
कनफेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा और राज्य महासचिव ईश्वर सिंह नेगी ने बताया कि हड़ताल के आह्वान का हिमाचल प्रदेश में पूर्ण समर्थन मिलेगा। प्रदेश के सभी बैंक इन दो दिनों तक बंद रहेंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें