The conclusion of the 27th block level sports competition of education block Sataun held at Amboya School

अम्बोया स्कूल में आयोजित शिक्षा खंड सतौन की 27वीं खण्ड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का समापन

ऊर्जा मंत्री ने विजेताओं कोे किया पुरस्कृत, कहा…

HNN / नाहन

ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी आज प्राथमिक पाठशाला अम्बोया में आयोजित शिक्षा खंड सतौन की 27वीं खण्ड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। इस अवसर पर उन्होंने विजेता खिलाडियों को पुरस्कार प्रदान करते हुए कहा कि खेलों का हमारे शारीरिक व बौद्धिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहता है। उन्होने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन वास करता है और शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए खेल गतिविधियों से जुड़े रहना अति आवश्यक है।

उन्होने बताया कि इस खेल-कूद प्रतियोगिता में 69 स्कूलों के 300 खिलाड़ियों ने वॉलीबॉल, शतरंज, खो-खो, कबड्डी , बैडमिंटन, एथलेटिक्स तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में  भाग लिया। ऊर्जा मंत्री ने पांवटा साहिब के  उपरली भंगाणी व फूलपुर में जन समस्याएं सुनी व उपस्थित जन समूह को सम्बोधित भी किया।

इस अवसर पर  उपाध्यक्ष जिला परिषद अंजना शर्मा, सदस्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राहुल चौधरी, पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष रमेश तोमर, खंड शिक्षा अधिकारी रती राम रंगवाल, ज़ोन प्रभारी अंजू बाला, इंद्रा तोमर, सुरेखा ठाकुर, टीकाराम शर्मा, पी टी ए के प्रधान राजेंद्र शर्मा मौजूद रहे।


Posted

in

,

by

Tags: