देश में कोरोना महामारी कहर मचा रही है। ऐसे में खतरनाक महामारी से निपटने के लिए लगातार शोध जारी है। इसी बीच आज एक बड़ी खबर सामने आई है। जी हां कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में ‘संजीवनी’ साबित हो चुके कोविशील्ड और कोवैक्सीन को लेकर अच्छी खबर है।
ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने गुरुवार को कोविशील्ड और कोवैक्सिन को बाजार में उतारने की सशर्त मंजूरी दे दी है। लेकिन वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। बता दे कि मेडिकल स्टोर पर वैक्सीन नहीं मिलेगी। अस्पताल और क्लीनिक से ही टीके खरीद सकेंगे। टीकाकरण डेटा हर छह महीने में डीसीजीआई को जमा करना होगा।
केंद्र सरकार अभी दोनों टीकों को थोक में 205 रुपये के आसपास खरीद रही है। माना जा रहा है कि इस पर 33 फीसदी का मुनाफा जोड़ा जाएगा जिससे कोविशील्ड और कोवाक्सीन 275 रुपये प्रति खुराक के आसपास हो सकती हैं। अभी ये जानकारी मिलना बाकी है कि बाजार में इनकी क्या कीमत होगी? जल्द ही ये जानकारी भी सार्वजनिक कर दी जाएगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





