लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Ajit Pawar Plane Crash

Ajit Pawar Plane Crash / महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन, PM मोदी ने जताया दुख

अब पीजीआई-चंडीगढ़ में उपचार कराने वाले मरीजों को मिलेगा सीधी बस सेवा का लाभ

PRIYANKA THAKUR | 2 अक्तूबर 2022 at 11:36 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

हिमाचल निर्माता की जन्मभूमि चनालग से परवाणू के लिए निगम ने शुरू की बस सेवा

HNN / नाहन

हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री एवं हिमाचल निर्माता डॉ वाईएस परमार की जन्मभूमि चनालग से परवाणू के लिए शनिवार से बस सेवा शुरू की है। इस बस के परवाणू पहुंचने पर चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों को निगम की दूसरी बस के साथ अटैच किया गया है ताकि चनालग से जो छात्र चंडीगढ़ के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पढ़ते हैं तथा जो लोग उपचार के लिए पीजीआई चंडीगढ़ तथा मेडिकल कॉलेज 32 चंडीगढ़ में जाते हैं उन्हें सीधी बस सेवा मिल सके।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा लंबे अरसे से इस बस की मांग की जा रही थी। ग्रामीण ठाकुर रणवीर सिंह, प्रतिज्ञा पाल, रमेश शास्त्री, राजेंद्र शर्मा, शास्त्री केशव पंडित, दीप सिंह, सुनील कुमार, अनुज भारद्वाज ने बताया कि इस बस के शुरू होने से ग्रामीणों की दशकों पुरानी मांग पूरी हुई है। साथ ही इस क्षेत्र के लोगों को चंडीगढ़ जाने के लिए यह बस बेहतर सुविधाजनक होगी। यह बस हिमाचल पथ परिवहन निगम परवाणू डिपो द्वारा चलाई गई है।

शनिवार को नवरात्रि के अवसर पर इस बस को विधिवत रूप से शुरू किया गया। 1 सप्ताह तक बस का ट्रायल रूट रहेगा। उसके अनुसार इसका टाइम और स्टेशन निर्धारित किए जाएंगे। यह बस 6:15 पर चनालग से चलेगी। बस का रूट वाया खरेटी, जयहर, मढ़ीघाट होकर 8:10 पर नेशनल हाईवे-907ए पर धरयार पहुंचेगी। यहां से यह बस सीधी जोहडजी होते हुए भोजनगर चक्की मोड से परवाणू पहुंचेगी। परवाणू से इस बस के साथ चंडीगढ़ जाने वाली दूसरी बस अटैच की गई है ताकि जो सवारियां चनालग से आई है, उन्हें दूसरी बस में शिफ्ट कर चंडीगढ़ भेजा जाए।

परवाणू से वापसी चनालग के लिए यह बस शाम 4:00 बजे चलेगी, जोकि 5:20 बजे धरयार तथा 7:30 बजे शाम चनालग पहुंचेगी। उधर, एचआरटीसी परवाणू डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक रामदयाल ने बताया कि शनिवार को चनालग से परवाणू बस शुरू की गई है, शीघ्र ही बस को नियमित किया जाएगा। अभी इस बस का रूट चनालग से परवाणू है। लोगों की मांग और सुविधा के अनुसार जल्द ही रूट को चंडीगढ़ तक बढ़ाया जाएगा। अभी जो यात्री इस बस से परवाणू पहुंचेंगे, उन्हें निगम की दूसरी बस से चंडीगढ़ के लिए भेजा जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]