HNN / मनाली
देश की आधुनिक अटल टनल रोहतांग में अब सफर करने जा रहे सैलानियों को ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। जो अब नियमों का पालन नहीं करेगा उस पर भारी भरकम जुर्माना लगाया जाएगा और पुलिस द्वारा कार्य वाही की जाएगी।
गौरतलब हो कि अटल टनल में कुछ सैलानी तेज गति से वाहन चलाते हैं और अपने साथ-साथ दूसरों को भी नुक्सान पहुंचाते हैं। अब अटल टनल में 40 किलोमीटर प्रति घंटा और 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड लिमिट तय की गई है। यदि इससे ज्यादा स्पीड पाई गई तो उसका उसी समय चालान काट दिया जाएगा।
अटल टनल में सैलानियों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए प्रशासन ने अटल टनल के दोनों ओर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस जवान तैनात कर दिए हैं। इतना ही नहीं जगह जगह कैमरे भी लगा दिए हैं ताकि सैलानियों की हर हरकत पर पुलिस की नजर रहे।