अंडर-14 राष्ट्रीय स्कूल वॉलीबॉल चैंपियनशिप के दौरान पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी की मौजूदगी से खिलाड़ियों में उत्साह देखने को मिला। उन्होंने अनुशासन और आत्मविश्वास को खेल सफलता की मूल कुंजी बताया।
सिरमौर/पांवटा साहिब
राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन
14 वर्ष से कम आयु वर्ग की 69वीं राष्ट्रीय स्कूल खेलकूद लड़कों की वॉलीबॉल चैंपियनशिप के तीसरे दिन पूर्व भारतीय अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी येज्जू सुब्बा राव की मौजूदगी ने खिलाड़ियों में नया जोश भर दिया। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों में अनुशासन, निरंतर अभ्यास और आत्मविश्वास ही सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
खिलाड़ियों से संवाद और आयोजन की सराहना
स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान तथा विद्यालय शिक्षा निदेशालय, हिमाचल प्रदेश की मेजबानी में पीएम श्री बॉयज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब में आयोजित इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के दौरान येज्जू सुब्बा राव ने विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों से संवाद किया। उन्होंने आयोजन की व्यवस्थाओं और खेल सुविधाओं की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे राष्ट्रीय स्तर के आयोजन युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मजबूत मंच प्रदान करते हैं।
अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियों का उल्लेख
पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने बताया कि उन्होंने 12 वर्षों तक भारतीय राष्ट्रीय वॉलीबॉल टीम का प्रतिनिधित्व किया है। वे 2003 एशियाई वॉलीबॉल चैंपियनशिप में ‘मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर’, ‘सर्वश्रेष्ठ स्पाइकर’ और ‘सर्वश्रेष्ठ ब्लॉकर’ जबकि 2005 एशियाई चैंपियनशिप में ‘सर्वश्रेष्ठ ब्लॉकर’ का खिताब जीत चुके हैं।
भविष्य में मार्गदर्शन का आश्वासन
येज्जू सुब्बा राव ने खिलाड़ियों को आश्वस्त किया कि भविष्य में भी वे इस तरह के आयोजनों में शामिल होकर युवा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन और उत्साहवर्धन करते रहेंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त शारीरिक शिक्षा अधिकारी अजय पांटा, तकनीकी अधिकारी सुनील शर्मा, स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. प्रेम पाल ठाकुर सहित खेल प्रशिक्षक और आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group






