HNN/ ऊना
सदर थाना के तहत देहलां में नशे में धुत एक व्यक्ति अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया। नीचे गिरने से व्यक्ति घायल हुआ जिसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है और मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई है।
स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता कि व्यक्ति की मौत गिरने से हुई है या फिर शराब के अधिक सेवन से। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों से पर्दा उठ पाएगा। जानकारी अनुसार देहलां में किराए का कमरा लेकर रह रहा गुलशन निवासी बिहार पैदल जा रहा था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसी दौरान अचानक ही अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया। जिसके बाद उसे स्थानीय लोगों द्वारा उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसपी अर्जित सेन ने खबर की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group