Himachalnow / नाहन
गुप्त सूचना पर पुलिस की कार्रवाई, ND&PS अधिनियम के तहत मामला दर्ज
नाहन, सिरमौर, हिमाचल प्रदेश। पुलिस चौकी कच्चा टैंक नाहन की टीम ने एक विशेष अभियान के तहत बस स्टैंड नाहन से एक व्यक्ति के कब्जे से 3.8 ग्राम चिट्टा/हिरोइन बरामद की है। आरोपी की पहचान आकाश वर्मा उर्फ सोनू (पुत्र सतीश कुमार) के रूप में हुई है, जो नाहन, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश का निवासी है । पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और नारकोटिक्स ड्रग्स एवं साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (ND&PS) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
गुप्त सूचना पर पुलिस की छापेमारी
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बस स्टैंड नाहन में चिट्टा/हिरोइन बेचने की गतिविधियों में लिप्त है। इस आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बस स्टैंड पर छापेमारी की, जहां आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ बरामद हुआ।
ND&PS अधिनियम के तहत मामला दर्ज, आगे की जांच जारी
सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चित नेगी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ ND&PS अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और मामले की गहन जांच जारी है। उन्होंने कहा कि पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए सतर्क है और ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group