HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रामपुर बुशहर में ठियोग थाना के तहत एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान धनराज (38) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, धनराज मजदूरी का काम करता था।
जब वह देर शाम मजदूरी करके बजरोली पुल से आगे तंग रास्ते से घर की ओर जा रहा था तो इसी दौरान वह अनियंत्रित होकर ढांक से नीचे गहरी खाई में जा गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जब स्थानीय लोगों ने उसे मृत अवस्था में ढांक में देखा तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि एक व्यक्ति की ढांक में गिरने से मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





