HNN/ शिमला
राजधानी शिमला में रोहड़ू उपमंडल के डोडरा क्वार के तहत जिस्कून गांव के पास एक ट्रैकर चट्टान से फिसलकर नीचे गिर गया, जिस कारण उसकी मौत हो गई है। मृतक की पहचान जितेंद्र प्रसाद साह पुत्र विश्वनाथ प्रसाद साह, उम्र 54 साल, निवासी गांव ढिघवाडा, सीतलपुर सारण बिहार के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चिड़गांव के संदासू अस्पताल भिजवाया है। साथ ही पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, ट्रैकर्स का दल जिस्कून गांव से सांगला जा रहा था। इसी दौरान जिस्कून गांव के पास बिहार निवासी ट्रैकर चट्टान से फिसल गया जिस कारण वह बुरी तरह से घायल हुआ और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group