HNN/काँगड़ा
जिला काँगड़ा में पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर एक सड़क हादसा पेश आया है। यहां जसूर के पास नगाबाड़ी में एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई। हादसे में एक की मौत हो गई है जबकि तीन घायल हुए है।
मृतक की पहचान 75 वर्षीय सीताराम के रूप में हुई है। घायलों की पहचान 70 वर्षीय सागरी देवी पत्नी सीताराम, विनीत कुमार (45) पुत्र सीताराम और पोती महक ठाकुर पुत्री विनीत कुमार निवासी कमनाला नूरपुर के रूप में हुई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, चारों लोग कार में सवार होकर पठानकोट से जसूर की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान जब वह नगाबाड़ी के पास पहुंचे तो चालक वाहन से संतुलन खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई। हादसे में एक की मौत हो गई है जबकि तीन घायल हो गए।
जिसके बाद सभी घायलों को उपचार के लिए नूरपुर के सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू की। नूरपुर थाना प्रभारी एसके धीमान ने मामले की पुष्टि की है।