HNN/मंडी
जिला मंडी में गोहर के अंतर्गत आने वाले परवाड़ा के पास एक सड़क हादसा पेश आया है। जहां एक टिप्पर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे में टिप्पर चालक की मौत हो गई है। मृतक चालक की पहचान सोनू पुत्र बंसत लाल गांव टकोली पनारसा के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, टिप्पर चालक सोनू किसी सामान को छोड़ कर अपने घर की ओर जा रहा था। इस दौरान जब वह परवाड़ा के पास पहुंचा तो सड़क पर मिट्टी होने के चलते स्किड हो गया और टिप्पर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।
टिप्पर के गिरने की आवाज सुनकर सड़क का कार्य कर रही लेबर घटनास्थल पर पहुंची और घायल चालक को खाई से निकाल कर सिविल अस्पताल बगस्याड़ पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नेरचौक मेडिकल काॅलेज भिजवाया। साथ ही मामले की जांच शुरू की। डीएसपी हैडक्वार्टर देव राज ने मामले की पुष्टि की है।