HNN/ शिमला
राजधानी शिमला के उपमंडल ठियोग में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है, यहां एक ट्रैक्टर के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है। बता दें दोनों मृतक नेपाली मूल के हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है साथ ही आईपीसी की धारा 279 व 304 ए के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई है।
जानकारी के मुताबिक, दो लोग ट्रैक्टर में सवार होकर कहीं जा रहे थे। इस दौरान जैसे ही वह ठियोग के क्यारला नामक स्थान पर पहुंचे तो अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़क कर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में ट्रैक्टर में सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जब स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर को दुर्घटनाग्रस्त खाई में देखा, तो उन्होंने बचाव व राहत का कार्य करते हुए उन दोनों को ट्रैक्टर से बाहर निकाला। जिसके बाद उन्होंने दोनों को अस्पताल पहुंचाना चाहा परंतु तब तक वह दम तोड़ चुके थे। मामले की पुष्टि डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group