अचानक सिरमौर पहुंचे शिक्षा मंत्री बोले जल्द शुरू होंगे प्रदेश में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल
HNN News नाहन
हिमाचल प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर अचानक सिरमौर जिला के पांवटा साहिब के सूरजपुर स्थित अपने निजी आवास पर पहुंचे। भले ही शिक्षा मंत्री के इस टूर की सूचना जिला प्रशासन को पहुंच गई थी परंतु सार्वजनिक तौर पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के टूर की जानकारी आम लोगों व मीडिया को साझा नहीं हो पाई ।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
शिक्षा मंत्री के सूरजपुर पाँवटा साहिब निजी आवास पर पहुंचने के उपरांत जिला सिरमौर के शिक्षा विभाग के अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल शिष्टाचार व अनौपचारिक भेंट करने शिक्षा मंत्री से उनके आवास सूरजपुर में मिला।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें प्रदेश सरकार में शिक्षा विभाग का दायित्व दिए जाने पर बधाई दी तथा उनके समक्ष शिक्षा विभाग की सिरमौर में चल रही गतिविधियों को रखा ।
इस दौरान जिला में समग्र शिक्षा अभियान के बारे में जहां शिक्षा मंत्री को अवगत करवाया गया तो वही शिक्षा विभाग के अधिकारियों के प्रति मंडल ने शिक्षा मंत्री से यह भी आग्रह किया के जिला में नए शिक्षण संस्थान खोलने की बजाय तथा उन्हें अपग्रेड करने की बजाय जो शिक्षण संस्थान वर्तमान में चल रहे हैं उन शिक्षण संस्थानों को सुदृढ किया जाए।
जिला सिरमौर के प्रारंभिक ,माध्यमिक व उच्च शिक्षा के अंतर्गत सभी स्कूलों में मूलभूत ढांचा बढ़ाए जाने का मामला भी शिक्षा मंत्री के समक्ष रखा गया।इस अवसर पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने पुरानी पेंशन बहाली पर सभी कर्मचारियों को बधाई दी।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने नेशनल अचीवमेंट सर्वे रिपोर्ट भी शिक्षा मंत्री के समक्ष प्रस्तुत की। प्रतिनिधिमंडल में शामिल उप निदेशक उच्च शिक्षा जिला कर्म चंद धीमान, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा गुरजीवन शर्मा, निदेशक निरीक्षण गोरखनाथ के अलावा समग्र शिक्षा अभियान के परियोजना अधिकारी ऋषि पाल शर्मा आदि शिक्षा विभाग से जुड़े विभिन्न संघों के प्रतिनिधि शामिल थे।
जिला में रिक्त पड़े टीजीटी व लेक्चरर के अलावा प्रिंसिपल व हेड मास्टर के पदों को शीघ्र भरने की मांग शिक्षा मंत्री से की गई। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश सरकार की योजना राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल के जिला सिरमौर के अलावा प्रदेश के सभी जिला में शीघ्र आरंभ करने का भी बात कही।
उन्होंने कहा कि लर्निंग लेवल पर फोकस करना होगा तथा बच्चों की बेसिक शिक्षा पर जोर देना होगा। डाइट के प्रधानाचार्य ऋषि पाल शर्मा ने बताया कि शिक्षा मंत्री ने जिला सिरमौर के शिक्षा अधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल को पूरी तरह से सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया ।
गौर हो कि शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर उना के सरकारी दौरे पर थे जहां से वह सीधे जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के सूरजपुर में अपने आवास पर देर रात पहुंचे हुए थे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





