HNN/ऊना
जिला ऊना में लोअर बसाल क्षेत्र से एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है जहां एक कार ने राहगीर को टक्कर मार दी है। हादसे में राहगीर की मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान गुरमीत चंद पुत्र तीर्थ राम निवासी लोअर बसाल के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरमीत चंद बीती रात सडक़ किनारे स्थित दुकान से सामान लेने आ रहा था। इसी दौरान जब वापिस लौट रहा था तो अचानक अंब की ओर से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी और चालक कार सहित मौके से फरार हो गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सूचना मिलने के तुरंत बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल गुरमीत चंद को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल लेकर गई। जहां गुरमीत चंद की मौत हो गई। वहीं घटना की सुचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एएसपी संजीव भाटिया द्वारा मामले की पुष्टि की गई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





