समारोह में प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को किया जाएगा सम्मानित
हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन
सिरमौर जिला के डॉ. यशवन्त सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविधालय, नाहन का 55 वाँ वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह 8 मार्च शनिवार को आयोजित किया जा रहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि नाहन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक अजय सोलंकी शिरकत करेंगे। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. प्रेम राज भारद्वाज ने विद्यार्थियों को अग्रीम बधाई देते हुए कहा कि वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह विद्यार्थी जीवन का सर्वश्रेष्ठ सम्मान होता है जिसमें विद्यार्थियों को उनकी विधा विषयक गतिविधियों,. सांस्कृतिक गतिविधियों तथा खेलकूद गतिविधियों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए नवाजा जाएगा।
इस समारोह के माध्यम से पुरस्कार पाने वाले छात्रों को प्रोत्साहित किया जाता है और दूसरों को उत्कृष्ठता के लिए प्रेरित किया जाता है। उन्होने बताया कि इस समारोह में लगभग 350 विद्यार्थियों को विधा विषयक के लिए, 150 विद्यार्थियों को सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए तथा 100 विद्यार्थियों को खेलकुद गतिविधियों के लिए पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने सभी विद्यार्थियों को सूचित करते हुए कहा कि वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का पूर्वाभ्यास 6 मार्च को 11:00 बजे को होगा। विद्यार्थी को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में अपनी उपस्थिति के लिए 7 मार्च को कालेज प्रबंधन से संपर्क करना होगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





