लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

अंबुआला में घर के एक कमरे में भड़की आग, लाखों का हुआ नुकसान

PARUL |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
2 जनवरी, 2024 at 12:43 pm

HNN/बिलासपुर

जिला बिलासपुर में उपमंडल श्री नयनादेवी जी के अंबुआला में एक अग्निकांड पेश आया है। जहां एक घर के एक कमरे में आग लग गई। गनीमत यह रही कि अग्निकांड में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। हालांकि अग्निकांड में किराए पर रहने वाले व्यक्ति को लाखों का नुकसान हुआ है। वहीं आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, अंबुआला में अशोक कुमार के घर के एक कमरे में अचानक ही आग लग गई। हालांकि ग्रामीणों ने आग को बुझाने की कोशिश की और साथ ही अग्निशमन विभाग को भी सूचना दी। जिसके बाद करीब दो घंटे की कोशिशों के बाद आग पर काबू पाया गया।

अग्निकांड में किराएदार नरेश कुमार निवासी गांव डडोह तहसील श्री नयनादेवी जी बिलासपुर को करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है। डीएसपी श्री नयनादेवी जी विक्रांत बोंसरा ने मामले की पुष्टि की है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841