HNN / शिमला
राजधानी शिमला में तेज तूफान के चलते भारी भरकम पेड़ टूट कर सड़कों पर गिर पड़े। इसी दौरान 3 स्कूली बच्चे भी चपेट में आ गए और घायल हो गए। इसके बाद बच्चों को प्राथमिक उपचार के लिए कोटखाई अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार घटना देर शाम 4:00 बजे के करीब पेश आई। रावला क्यार स्कूल के 3 बच्चे अपने घर लौट रहे थे।
इसी दौरान थोड़ी ही दूरी पर अचानक तेज अंधड़ चल पड़ा। इसी बीच कायल का पेड़ नीचे गिरा और स्कूली बच्चे उसकी चपेट में आ गए। इस दौरान पीछे से आ रहे लोगों ने तीनों बच्चों को घायल अवस्था में देखा और वह उन्हें तुरंत कोटखाई अस्पताल ले आए।
घायल बच्चों में 6 वर्षीय आरुषि और रंजना, 7 वर्षीय हिमानी शामिल हैं। तीनों बच्चियों के मुंह पर चोट आई है तो वहीं एक बच्ची के बाजू में बड़ा कट लगा है जिसके चलते डॉक्टरों ने उसे टांके लगाए हैं।