HNN/ नाहन
एम एल एस एम कॉलेज सुन्दरनगर में अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में यशवन्त सिंह परमार राजकीय महाविद्यालय नाहन के खलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। राजकीय महाविद्यालय नाहन फुटबॉल की इस टीम में 17 खिलाड़ी शामिल है जो इस प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएंगे।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो वीना राठौर व प्रो डॉ जफर अली ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय नाहन फुटबाल की टीम पिछले वर्ष अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में उपविजेता रही थी। कहा कि इस बार नाहन फुटबॉल टीम अपने पूरे अभ्यास के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लेने जा रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
यह प्रतियोगिता एम एल एस एम कॉलेज सुन्दरनगर में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के 17 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिसमें टीम के कप्तान कार्तिक ठाकुर, उप कप्तान संजय कुमार, गौरव व वैभव टीम के गोल कीपर, नितेश, प्रज्वल, मानस, शिवम, अराध्य, विभांश, समीर, रोशन, सार्थक, सागर, अमितेश और अनस शामिल हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





