HNN / श्री रेणुका जी
सिरमौर जिला का ऐतिहासिक व उत्तर भारत में ख्याति प्राप्त अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले के चौथे दिन खेल प्रतियोगिताएं मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही। आज अभी तक कबड्डी के छः मैच खेले गए, जिनमें पहला मैच पनार और धारटीधार के बीच खेला गया जिसमें पनार विजेता रहा। वही, दूसरा मैच डिग्री कॉलेज संगडाह और एक्स सर्विसेज मेन रेणुका के बीच खेला गया जिसमें एक्स सर्विसेज मेन रेणुका विजेता रहा।
तीसरा मैच स्पोर्ट्स क्लब संगडाह और गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ददाहू के बीच खेला गया जिसमें स्पोर्ट्स संगडाह विजेता रहा। इसी तरह चौथा मैच इलेक्ट्रिसिटी रेणुका और नीली वर्दी आईआईटी नाहन के बीच खेला गया जिसमें इलेक्ट्रिसिटी रेणुका विजेता रहा। पांचवा मैच गणेश बेचड़ का बाग और शिरगुल क्लब क्यारी के बीच खेला गया जिसमें गणेश बेचड़ का बाग विजेता रहा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसी तरह एक अन्य मैच में नाहन और संगडाह के बीच खेला गया जिसमें नाहन विजेता रहा। इसी तरह वॉलीबॉल के भी अभी तक पाँच मैच खेले गए जिनमें आईटीआई नाहन और संगडाह के बीच खेले गए मैच में संगडाह विजेता रहा। दूसरा मैच चाँदनी और बेचड़ का बाग के बीच खेला गया जिसमें बेचड़ का बाग विजेता रहा। तीसरा मैच सेनधार और एच् पी होमगार्ड के बीच खेला गया जिसमें सेनधार विजेता रहा।
चौथा मैच धारटीधार और यंग स्टार चाँदनी के बीच खेला गया जिसमें धारटीधार विजेता रहा। पाँचवा मैच धारटीधार ओर ददाहू के बीच खेला गया जिसमें ददाहू विजेता रहा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





