अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जापान के ओसाका में 15 से 23 जुलाई तक आयोजित होने वाली शिटोकाई गोजू-रियू अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे 20 सदस्यीय भारतीय दल को अपने निवास ओक ओवर से रवाना किया। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए देश का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
शिमला
खिलाड़ियों की मेहनत को सराहा, राज्य सरकार खेलों के लिए प्रतिबद्ध
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मुख्यमंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों की अंतरराष्ट्रीय मंच पर भागीदारी प्रदेश और देश के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। सरकार ने पदक विजेता खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि में उल्लेखनीय बढ़ोतरी की है ताकि वे अधिक उत्साह से प्रदर्शन कर सकें।
पुरस्कार राशि में कई गुना बढ़ोतरी
मुख्यमंत्री ने बताया कि ओलंपिक, पैरा ओलंपिक और शीतकालीन ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने पर 5 करोड़, रजत पदक पर 3 करोड़ और कांस्य पर 2 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि तय की गई है। इसी प्रकार एशियन गेम्स में स्वर्ण विजेता को 4 करोड़, रजत को 2.5 करोड़ और कांस्य को 1.5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
युवाओं को खेल और अनुशासन अपनाने की प्रेरणा
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे खेलों के माध्यम से जीवन में अनुशासन लाएं और सामाजिक बुराइयों से दूर रहें। उन्होंने कहा कि सरकार खेलों के जरिये युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देने का कार्य कर रही है।
शिमला के 11 खिलाड़ी भारतीय टीम में शामिल
भारतीय दल में शामिल 20 खिलाड़ियों में से 11 हिमाचल के शिमला जिले के बाघी स्थित रूट्स कंट्री स्कूल से हैं। यह टीम पांच वर्षों बाद इस अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है। टीम के साथ कोच सैन्सी अनिल कुमार जिश्टा, सहायक कोच सैन्सी हरि तमंग और स्कूल के संस्थापक सुनील रोहटा भी जापान रवाना हुए हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group