HNN/ऊना
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अंब में तीन दिवसीय 62वीं खंड स्तरीय अंडर-19 प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इसमें जोन के 40 विद्यालयों के 460 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने उद्घाटन किया और खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलें।
उन्होंने स्कूल में वैज्ञानिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कमरे को दस लाख देने का आश्वासन दिया और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए अपनी विधायक निधि से 21 हजार की राशि देने की घोषणा की। इस अवसर पर एडीपीओ सेकेंडरी जगजीत सिंह, प्रिंसिपल विनोद कुमार, डीपीई अमरजीत सिंह, पीईटी हनीफ मोहम्मद सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों में मुकाबले होंगे, जिनमें फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, क्रिकेट आदि शामिल हैं। यह प्रतियोगिता तीन दिनों तक चलेगी और विजेता टीमों को पुरस्कार दिए जाएंगे। इस प्रतियोगिता का आयोजन खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और उन्हें आगे बढ़ने का मौका देने के लिए किया गया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





