HNN/ नाहन
नाहन के चौगान मैदान में जिला सिरमौर फुटबॉल संघ द्वारा अंडर-14 फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन पहला मैच कार्मेल स्कूल नाहन व बॉयज स्कूल नाहन के बीच खेला गया। हालांकि यह मैच 0-0 स्कोर के बीच बराबरी पर खत्म हो गया। इसके बाद दूसरा मैच आर्मी पब्लिक स्कूल नाहन और अरिहंत स्कूल नाहन के बीच खेला गया, जिसमें अरिहंत स्कूल ने 1-0 से जीत हासिल की।
तीसरा मैच कैंट स्कूल नाहन और एवीएन पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। हालांकि यह मैच भी 0-0 के स्कोर के साथ बराबरी पर खत्म हो गया। इसके साथ ही चौथा मैच सिल्वर बेल्स स्कूल और एसवीएन पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया जिसमें सिल्वर बेल्स स्कूल ने 3-0 से विजय हासिल की। बता दे कि इस प्रतियोगिता के रोज़ाना 4 मैच करवाएं जा रहे है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
25 दिसंबर को सेमीफाइनल तथा 26 दिसंबर को फ़ाइनल व तीसरे स्थान के लिये मैच होगा। प्रतियोगिता के आयोजक सचिव डॉ. जफर अली ने बताया कि प्रतियोगिता का संचालन जिला सिरमौर फुटबॉल संघ द्वारा करवाया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली किसी भी टीम से कोई एंट्री फीस नहीं ली गई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





