HNN / सिरमौर
रेनबो स्कूल नगरोटा बगवां की खेलो इंडिया रेजिडेंशियल टेबल टेनिस अकादमी में आयोजित 56वीं पांच दिवसीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के दूसरे दिन अंडर-11 लड़कों की स्पर्धा में सिरमौर के आरव गुप्ता ने प्रथम स्थान हासिल कर जिला का नाम रोशन कर दिया है।
वही, कांगड़ा के अधिराज चौहान और सोलन के कनवर ने दूसरा स्थान और शिमला के अयान तोमर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता के अंतर्गत अंडर-11 लड़कियों में सिरमौर की हर्षिता ने भी पहला स्थान हासिल कर जिला का नाम रोशन कर दिया है। वही , मंडी की सुहाना ने दूसरा और शिमला की आध्या व आदविका ने तीसरा स्थान हासिल किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस अवसर पर भारतीय खेल प्राधिकरण के कोच राकेश जस्सल, सिरमौर की टेबल टेनिस सेक्रेटरी शिवानी अग्रवाल व कोच कमलेश गुप्ता, सोलन के कोच भूपेंद्र वर्मा, शिमला के स्टेट कोच अभय लखन पाल, सिरमौर के मनू चौधरी तथा कोच सौरभ शर्मा उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





