HNN/सोलन
जिला सोलन के सपरून में एक महिला की हत्या का मामला संज्ञान में आया है। मृतका की पहचान रश्मि पत्नी अश्वनी कुमार निवासी कलीन, सपरून के रूप में हुई है। पुलिस ने संदेह के आधार पर मृतका के पति अश्वनी को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह पुलिस को सोलन अस्पताल से सूचना मिली कि एक महिला को मृत अवस्था में लाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रख दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिसके बाद उत्तर प्रदेश के बिजनौर में मृतका के मायके को सूचित किया गया। मृतका के परिजनों के पहुंचने से पहले शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया गया। मृतका के परिजनों के पहुंचने के बाद शव का निरीक्षण किया गया।
वहीं मृतका के शव पर चोटों के निशान मिले, गले पर भी खरोंचों के निशान पाए गए। फ़िलहाल पुलसि ने आईपीसी की धारा-302 के तहत मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group