लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल में जेबीटी प्रशिक्षुओं को मिलेगी निजी शिक्षण संस्थानों में नौकरी

Published ByNEHA Date Oct 21, 2024

HNN/सोलन

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में जेबीटी प्रशिक्षुओं के लिए अच्छी खबर है। डाइट सोलन ने पहल करते हुए निजी शिक्षण संस्थानों में भी जेबीटी प्रशिक्षुओं को नौकरी दिलाने के लिए कैंपस इंटरव्यू आयोजित किए हैं। इससे प्रशिक्षुओं को सरकारी नौकरी के इंतजार में नहीं बैठना पड़ेगा और उन्हें जल्दी रोजगार मिल सकेगा।

डाइट सोलन के प्रिसिंपल डॉ. शिव कुमार शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षु अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद सरकारी नौकरी पाने के लिए कई वर्षों तक घर पर बैठ जाते हैं। इससे उनका अनुभव नहीं बढ़ता है। नई मुहिम के तहत वह कैंपस इंटरव्यू में भाग लेकर निजी शिक्षण संस्थानों में बच्चों को पढ़ा सकते हैं। इससे उनका अनुभव भी बढ़ेगा।

हाल ही में डाइट सोलन के आठ प्रशिक्षुओं का चयन सोलन समेत शिमला के निजी शिक्षण संस्थानों के लिए हुआ है। इसमें कुछ प्रशिक्षुओं को आउटऑफ स्कूल के लिए एक निजी संस्था ने चयनित किया है। इसमें उन्हें संस्था और विभाग की ओर से अच्छा पैकेज दिया गया है। यह पहल जेबीटी प्रशिक्षुओं के लिए रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगी।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841