HNN / शिमला
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर जनमंच सजेगा। प्रदेश के सभी जिलों में रविवार तीन अप्रैल को 25वां जनमंच कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिला सिरमौर में जहां खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्री राजिंद्र गर्ग जनमंच की अध्यक्षता करेंगे। तो वही , जिला शिमला में जनमंच कार्यक्रम ऐतिहासिक रिज मैदान पर तीन अप्रैल को आयोजित किया जाएगा।
एसडीएम मनजीत शर्मा ने बताया कि जनमंच के दौरान शिमला शहरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में नगर निगम शिमला के 19 वार्डों के लोग लाभान्वित होंगे। जिला किन्नौर के कल्पा में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की अध्यक्षता में जनमंच का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि जनमंच की तैयारियों को लेकर 26 मार्च को उपायुक्त कार्यालय के कक्ष में बैठक की जाएगी। इसमें जिले के सभी विभागाध्यक्ष भाग लेंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group