HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड ने आउटसोर्स पर नियुक्त 81 चालकों की सेवाएं समाप्त कर दी हैं। राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन को 1 नवंबर से चालकों की सेवाएं नहीं लेने का बोर्ड प्रबंधन को पत्र भेज दिया है। इसके अलावा, 15 वर्ष से ज्यादा पुराने वाहनों का उपयोग नहीं करने का भी बोर्ड ने फैसला लिया है।
बोर्ड की कार्यकारी निदेशक कार्मिक ईशा की ओर से कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक को जारी पत्र में कहा गया है कि सोलन, शिमला, सिरमौर के 12, कांगड़ा-डलहौजी में 22, मंडी-कुल्लू में 17, हमीरपुर-ऊना-बिलासपुर में 16, भावानगर में 10 और दो कार्यालयों में कार्यरत चार चालकों की अब बोर्ड को आवश्यकता नहीं है।
इस फैसले के बाद, बोर्ड के इंजीनियरों और कर्मचारियों के संयुक्त मोर्चा ने वर्क टू रूल के तहत सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक ही सेवाएं दीं। शाम को 6:00 बजे से सुबह 9:00 बजे तक विरोध स्वरूप काम नहीं करने का फैसला लिया है।