लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल प्रदेश में 386 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र अब बंद नहीं होंगे

PARUL | 15 नवंबर 2024 at 12:23 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow/शिमला

हिमाचल प्रदेश में 386 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र बंद नहीं होंगे, केंद्र सरकार ने अपग्रेड करने की परमिशन दे दी है। पहले नॉर्म्स पूरे न होने के चलते केंद्र सरकार ने इन आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने के निर्देश दिए थे, लेकिन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने केंद्र से यह मामला उठाया और इसे बंद न करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के डीओ के साथ मामले को केंद्र को भेजा गया था, जिसके बाद केंद्र ने प्रदेश सरकार को मामले में छूट देते हुए इन आंगनबाड़ी केंद्रों को अपग्रेड करने के निर्देश दे दिए हैं।

अब इन केंद्रों में सहायिकाओं की भर्ती की जाएगी, इसके लिए वित्त विभाग से मंजूरी ली जाएगी। पहले विभाग को 539 में से 153 मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को अपग्रेड करने की परमिशन मिली थी, अब शेष 386 मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को भी अपग्रेड करने की परमिशन मिल गई है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सचिव आशीष सिंहमार ने कहा है कि केंद्र की ओर से 386 मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को अपग्रेड करने की परमिशन मिली है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस निर्णय से 386 वर्कर्ज की नौकरी भी नहीं जाएगी, और इन केंद्रों में सहायिकाओं की भर्ती की जाएगी। विभाग ने वित्त विभाग को यह मामला भेज दिया है, ऐसे में अब इन 539 मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को अपग्रेड करके यहां सहायिकाओं की भी नियुक्ति की जाएगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें