Himachalnow/शिमला
हिमाचल प्रदेश के राशन डिपुओं में तेल और दालों की कमी हो गई है, जिससे उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं। प्रदेश के 4,500 राशन डिपुओं में इस माह तेल और दालों का कोटा नहीं पहुंचा है, जिससे लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। डिपुओं में आटा, चावल और नमक तो मिल रहा है, लेकिन तेल और दालों के बिना लोगों को बाजार का रुख करना पड़ रहा है।
हिमाचल प्रदेश में 19.50 लाख परिवार हैं, जिन्हें सरकार सब्सिडी पर राशन उपलब्ध करवा रही है। प्रदेश सरकार उपभोक्ताओं को तीन दालें (मलका, उड़द और दाल चना), दो लीटर तेल (रिफाइंड और सरसों) के अलावा चीनी और एक किलो नमक देती है। लेकिन इस माह केंद्रीय एजेंसी से दालें नहीं मिल पाई हैं, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
खाद्य आपूर्ति निगम के निदेशक राजेश्वर गोयल ने बताया कि दालों की सप्लाई को लेकर केंद्रीय एजेंसी से बात की गई है। तेल की सप्लाई के लिए कंपनी फाइनल कर दी गई है। टेंडर को सरकार से मंजूरी मिलने के बाद तेल डिपुओं में उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिवाली के चलते उपभोक्ताओं को प्रति व्यक्ति 100 ग्राम अतिरिक्त चीनी देने का फैसला लिया था, लेकिन उपभोक्ताओं को यह कोटा अभी तक नहीं मिला है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group