HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक मंगलवार को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में राज्य सचिवालय में आयोजित की गई। बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। मंत्रिमंडल ने वन विभाग में 2,061 वन मित्रों की नियुक्ति को मंजूरी प्रदान की, जिसमें 10 अंकों के व्यक्तिगत साक्षात्कार की शर्त को समाप्त कर दिया गया।
मंत्रिमंडल ने डॉ. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल हमीरपुर में 150 नर्सिंग कर्मियों के पदों को सृजित करने और भरने का भी निर्णय लिया। इसके अलावा, मंत्रिमंडल ने हमीरपुर जिले के नादौन में नया उपमंडल पुलिस अधिकारी कार्यालय खोलने और कांगड़ा जिले के इंदौरा में एक नई अग्निशमन चौकी की स्थापना को भी मंजूरी दी।
मंत्रिमंडल ने इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए राज्य के छह हरित गलियारों में ईवी चार्जिंग स्टेशन नेटवर्क का विस्तार करने के लिए निजी खिलाड़ियों को शामिल करने को मंजूरी दी। इसके अलावा, मंत्रिमंडल ने शोंगटोंग कड़छम परियोजना को लेकर कैबिनेट उप समिति की सिफारिशों को भी स्वीकार किया।