HNN/ऊना
नंगल में एक युवक ने पुलिस कर्मी पर हमला कर दिया और उनकी वर्दी के बटन तोड़ दिए। इसके अलावा, आरोपी ने पुलिस कर्मी की पगड़ी भी उतार दी। पुलिस ने आरोपी मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
डीएसपी नंगल कुलवीर सिंह ने बताया कि यह घटना बीती रात नया नंगल पुलिस चौकी में हुई। पुलिस को स्विफ्ट कार के एक व्यक्ति को टक्कर मारने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी ने पुलिस कर्मियों से मारपीट शुरू कर दी।
आरोपी को अदालत में पेश किया गया और दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ की जाएगी कि उसने पुलिस पर हमला क्यों किया और कौन सा नशा किया था।