लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Exclusive Report By: Shailesh Saini

वैश्विक व्यापार,के साथ साथ सांस्कृतिक आदान-प्रदान को भी मिलेगा बड़ा मंच

हिमाचल प्रदेश : नंगल में पुलिस कर्मी पर हमला, आरोपी गिरफ्तार

Published ByPARUL Date Oct 29, 2024

HNN/ऊना

नंगल में एक युवक ने पुलिस कर्मी पर हमला कर दिया और उनकी वर्दी के बटन तोड़ दिए। इसके अलावा, आरोपी ने पुलिस कर्मी की पगड़ी भी उतार दी। पुलिस ने आरोपी मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

डीएसपी नंगल कुलवीर सिंह ने बताया कि यह घटना बीती रात नया नंगल पुलिस चौकी में हुई। पुलिस को स्विफ्ट कार के एक व्यक्ति को टक्कर मारने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी ने पुलिस कर्मियों से मारपीट शुरू कर दी।

आरोपी को अदालत में पेश किया गया और दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ की जाएगी कि उसने पुलिस पर हमला क्यों किया और कौन सा नशा किया था।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841