लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

केलांग में दो मंजिला मकान में आग, चार साल का मासूम जिंदा जला

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
25 दिसंबर, 2024 at 8:55 pm

Himachalnow / लाहौल और स्पीति

केलांग

भीषण अग्निकांड में 10 लाख का नुकसान, प्रशासन ने दी फौरी राहत

जिला मुख्यालय के लोअर केलांग में मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब क्षेत्रीय अस्पताल के पास एक दो मंजिला मकान में आग लग गई। इस हादसे में चार साल के मासूम बच्चे की जिंदा जलकर मौत हो गई। आग की घटना शाम 6:40 बजे सामने आई। नेपाली मूल के भीम बहादुर, जो अपनी पत्नी और बेटे के साथ इस मकान में किराए पर रह रहे थे, घटना के वक्त काम के सिलसिले में बाहर थे, जबकि बच्चा कमरे में सोया हुआ था।

आग लगने के कारण मकान पूरी तरह ढह गया और सिलेंडर फटने से आग और अधिक भड़क गई। अग्निशमन विभाग, पुलिस, होमगार्ड और स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, बच्चे का शव अग्निशमन कार्य समाप्त होने के बाद बुधवार सुबह बरामद हुआ।

तहसीलदार केलांग रमेश कुमार ने बताया कि इस मकान में चार कमरे थे और आग से लगभग 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। मकान में रह रहे भीम बहादुर का परिवार इस हादसे में बुरी तरह प्रभावित हुआ है। डीएसपी केलांग राज कुमार ने पुष्टि की कि आग के दौरान मकान गिरने से बचाव कार्य में काफी कठिनाई हुई।

उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि अग्निकांड से प्रभावित परिवार को तुरंत राहत सामग्री और फौरी सहायता प्रदान की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि परिवार को 3.75 लाख रुपये की बकाया राहत राशि जल्द ही प्रदान की जाएगी। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है।

प्रशासन ने इस घटना को लेकर प्रभावित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है। यह भीषण हादसा न केवल परिवार के लिए बल्कि पूरे इलाके के लिए एक दर्दनाक घटना बनकर सामने आया है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841