HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश के लगभग साढ़े तीन लाख कर्मचारियों को दीपावली के अवसर पर 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता और वेतन मिलेगा, लेकिन ग्रामीण विकास विभाग में कार्यरत 1081 ग्राम रोजगार सेवकों को यह लाभ नहीं मिलेगा। ग्रामीण विकास विभाग ने बजट न होने का तर्क देकर ग्राम रोजगार सेवकों का महंगाई भत्ता और अन्य देय मार्च 2023 से बंद कर दिया है।
ग्राम रोजगार सेवकों ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि उनको भी रुका हुआ महंगाई भत्ता और इस बार घोषित महंगाई भत्ता जारी किया जाए। उन्होंने कहा कि समान काम समान वेतन के सुप्रीमकोर्ट के फैसले के मद्देनजर ग्रामीण विकास विभाग को उचित निर्देश दें। ग्राम रोजगार सेवक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष यशवंत ठाकुर ने सरकार के हर फैसले को ग्राम रोजगार सेवकों पर भी लागू करने की मांग की है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
ग्राम रोजगार सेवकों को अभी तक एरियर नहीं मिला है और न ही किराया भत्ता दिया जा रहा है। कई ग्राम रोजगार सेवक अपने कॉन्ट्रेक्ट की अवधि पूर्ण कर चुके हैं, लेकिन उनको अभी तक रेग्युलर स्केल नहीं दिया जा रहा है। दैनिक वेतनभोगी अपना कार्यकाल पूर्ण कर चुके हैं, लेकिन उनको भी कॉन्ट्रेक्ट पर नहीं लिया जा रहा है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group