हिमाचल-पुलिस कांस्टेबल के 1334 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू

ByPRIYANKA THAKUR

Oct 1, 2021

HNN / शिमला

हिमाचल प्रदेश में पुलिस विभाग में कांस्टेबल के 1334 पदों पर भर्ती के लिए आज से आवेदन शुरू हो गए हैं। आज से 31 अक्तूबर के बीच ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन www.recruitment.hppolice.gov.in पर सुबह आठ बजे से आवेदन कर सकेंगे। बता दे कि कांस्टेबल के 1334 पदों में 932 पद पुरुष वर्ग जबकि 311 पद महिलाओं के भरे जाएंगे।

इसके अलावा 91 चालकों के पदों पर भर्ती होगी। इस बार आवेदन शुल्क के साथ 100 रुपये कोविड शुल्क भी देना होगा। तो वही इस बार भर्ती में इंटरव्यू नहीं होंगे। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता जमा दो रखी गई है।

The short URL is: