लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल के उपभोक्ताओं को अब राशन डिपुओं में महंगा मिलेगा आटा-चावल

Ankita | 20 अगस्त 2024 at 1:34 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में करीब साढ़े 19 लाख राशनकार्ड उपभोक्ता को झटका लगा है। बता दें आटा-चावल के दाम बढ़ा दिए गए है। खाद्य आपूर्ति निगम ने इसका प्रस्ताव तैयार किया है। सूत्रों के मुताबिक एक सितंबर को नई व्यवस्था लागू की जा सकती है।

हिमाचल में साढ़े 12 लाख के करीब एपीएल उपभोक्ता हैं, जबकि अन्य आईआरडीपी और करदाता हैं। इन उपभोक्ताओं को राशन डिपुओं में मिलने वाले आटा-चावल के अधिक दाम चुकाने पड़ेंगे। करीब 15 साल बाद आटा-चावल के दाम बढ़ाए गए हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

यह है नए दाम…..
एपीएल उपभोक्ताओं को डिपुओं में आटा 9:30 रुपये से प्रतिकिलो मिल रहा है। इसे बढ़ाकर 12 रुपये प्रति किलो, चावल 10 रुपये से बढ़ाकर 13 रुपये करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसी तरह बीपीएल (35 किलो राशन, प्रति व्यक्ति पांच किलो) वाले उपभोक्ताओं को चावल 6.85 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये प्रति किलो और आटा 7 रुपये से बढ़ाकर 9.30 रुपये किलो मिलेगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें