HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र का पोक्का गांव देशभक्ति का प्रतीक है। इस गांव के लगभग 80-90 परिवारों में से 31 युवा सेना में भर्ती हो चुके हैं, जिनमें से 7 सेवानिवृत्त हो चुके हैं और 24 युवा अभी भी सरहद पर डटे हैं। कई परिवारों के इकलौते बेटे भी देश की सेवा में लगे हैं।
गांव में न तो खेल मैदान है और न ही दौड़ने के लिए ट्रैक, फिर भी युवा दिन-रात मेहनत कर सेना में भर्ती हो रहे हैं। कई युवा छह किलोमीटर दूर सतौन आते हैं और मैदान पास करने की तैयारी करते हैं। कुछ युवा अपने गांव की सर्पीली सड़क पर तैयारी करते हैं। 2018 में छह युवा एक साथ सेना में भर्ती हुए थे और इस बार तीन युवा भर्ती हुए हैं।
गांव के पंचायत प्रधान जयप्रकाश और अन्य निवासियों ने कहा कि उनके गांव के लिए गर्व की बात है कि यहां के अधिकतर युवा देश सेवा में हैं। आगे भी इसी जोश के साथ गांव का हर युवा देश की रक्षा में योगदान देता रहेगा। गांव के कई युवा पुलिस में भी सेवाएं दे रहे हैं।