हरिपुर टोहाना व एफसीआई गोदाम कालाअंब में होगी धान की खरीद

HNN/ कालाअंब

प्रदेश सरकार द्वारा सिरमौर जिला में 15 अक्तूबर से किसानों से धान की उपज खरीदनेे के लिए हरिपुर टोहाना व फूड काॅरपोरेशन ऑफ़ इंडिया गोदाम कालाअम्ब को धान मण्डी के रूप में अधिसूचित किया गया है। यह जानकारी उपायुक्त राम कुमार गौतम ने दी।

उन्होंने बताया कि प्रबन्ध निदेशक, हि.प्र. कृषि विपणन बोर्ड ने सिरमौर जिला के हरिपुर टोहाना व फूड काॅरपोरेशन ऑफ़ इंडिया गोदाम कालाअम्ब को पहले ही मार्किट यार्ड के रूप में घोषित किया है। उन्होंने बताया कि इन मंडियों में जिला प्रशासन व कृषि उपज विपणन समिति द्वारा आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था मुहैया कराने के बाद किसानों का पंजीकरण शुरू कर दिया जाएगा।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: