HNN/ हरिपुरधार
जिला सिरमौर के हरिपुरधार में मेला आयोजन समिति की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में हरिपुरधार में मां भंगायनी मेला 3 से 5 मई तक आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इस धार्मिक मेले में राजनीति से ऊपर उठकर जिले के सभी दलों के राजनेताओं को भी आमंत्रण भेजा जाएगा।
मेले के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन, जिला पुलिस प्रशासन, जल शक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, खंड विकास अधिकारी और स्थानीय प्रशासन का सहयोग लिया जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बैठक में निर्णय लिया गया कि हिमाचल पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक नाहन से हरिपुरधार से विभिन्न क्षेत्रों को जाने वाली सड़कों पर स्पेशल बसें लगाने का आग्रह भी किया जाएगा ताकि मेले में भाग लेने वाले हजारों लोगों को परिवहन सुविधा प्राप्त हो सके।
मेला कमेटी के महासचिव बलबीर ठाकुर ने बताया कि मेला मैदान में दुकानदारों को स्टॉल 30 अप्रैल से आवंटित किए जाएंगे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की मेले के उद्घाटन और मां भंगायनी की छड़ी यात्रा शुरू करने के लिए सिरमौर के उपायुक्त सुमित खिमटा को आमंत्रित किया जाएगा, जबकि मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को निमंत्रण भेजा जाएगा।
इस मेले के दौरान गत वर्षो की भांति प्रदेश के जाने-माने लोक कलाकारों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा और साथ में वॉलीबॉल और कबड्डी प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी। खेल प्रतियोगिताओं में हिमाचल के अतिरिक्त पड़ोसी राज्यों से भी खिलाड़ियों को आमंत्रित किया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group