HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है जिसके चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है। चटक धूप खिलने से जहां तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ फसलों पर भी इसका प्रभाव पड़ता दिखाई दे रहा है। राज्य में पिछले लंबे समय से बारिश ना होने के कारण किसान-बागवान खासे निराश है।
बता दें कि मौसम की बेरुखी के कारण क्षेत्र में स्टोन फ्रूट की फसल तबाह हो गई है। ऐसे में बागवान खासे चिंतित है। बागवानों की माने तो इस बार बादाम और प्लम की फसल मौसम की बेरुखी से तबाह हो गई है। बाहुल क्षेत्रों में स्टोन फ्रूट की तक़रीबन 50 प्रतिशत फसल तबाह होने से उत्पादक चिंतित हैं।
अगर आगामी दिनों में ऐसा ही रहा तो बची कुची फसल भी नष्ट हो जाएगी। जिससे बागवानों को खासा नुक्सान उठाना पड़ सकता है।