लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

स्कूटी चोरी मामले में दो गिरफ्तार, 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजे

Published BySAPNA THAKUR Date Apr 7, 2022

HNN/ पांवटा

पांवटा साहिब में निर्मल स्वीट शॉप के सामने से चोरी हुई स्कूटी मामले में पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। जी हां, पुलिस द्वारा इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। आरोपियों द्वारा चुराई गई स्कूटी भी मौके से पुलिस द्वारा रिकवर कर ली गई है। दोनों आरोपी अजय कुमार व अनिल कुमार उर्फ अर्जुन निवासी पुरुवाला कांशीपुर पांवटा साहिब के रहने वाले हैं।

पुलिस द्वारा दोनों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। बता दें कि 18 मार्च होली के दिन गुलशन कुमार निवासी प्रेमनगर, देहरादून उत्तराखंड की स्कूटी निर्मल स्वीट शॉप के सामने खड़ी थी जिसे इन दोनों आरोपियों ने चुरा लिया। जिसके बाद पीड़ित पुलिस थाना पांवटा साहिब पहुंचा और इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस ने भी शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर आगामी कार्यवाही शुरू की तथा सीसीटीवी कैमरा की मदद से दोनों को इनके घर के पास से ही गिरफ्तार किया। डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने बताया कि स्कूटी चोरी मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Join Whatsapp Group +91 6230473841