लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिरमौर में सड़क सुरक्षा मिशन : उपायुक्त ने दिए अहम निर्देश

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 12 दिसंबर 2024 at 2:31 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / नाहन

उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा की अध्यक्षता में आज उपायुक्त कार्यालय में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया।  

उपायुक्त ने बैठक में रोड़ सेफ्टी से जुडी विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली तथा सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करने के लिए वन विभाग को राष्ट्रीय राज मार्गो और अन्य सड़कों के किनारे गिरे पेड़ों के पूरे तने और जड़ को हटाने के निर्देश दिए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group


उन्होंने जिला चिकित्सा अधिकारी तथा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए की हर सप्ताह नियमित मेडिकल काॅलेज, इंजिनियरिंग काॅलेज, आईटीआई वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं तथा डाईट जैसी संस्थानों में सड़क सुरक्षा जागरूकता शिवरों का आयोजन किया जाए। इसके अलावा ददाहू, तथा पांवटा के शिक्षण संस्थानों में भी इस तरह के शिविरों का आयोजन करना सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक युवाओं को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।


 बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय पाठक, डीएसपी रमाकांत ठाकुर, राष्ट्रीय राज मार्ग के नितिष शर्मा, क्षेत्रिय परिवहन अधिकारी सोना चैहान सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।        

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें