सांसद सुरेश कश्यप ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से जल्द बजट स्वीकृति का किया आग्रह
1962 से सिरमौर को रेल लाइन से जोड़ने की दशकों पुरानी मांग अब साकार होने की ओर है। नई रेलवे लाइन प्रोजेक्ट की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट मिनिस्ट्री को सौंप दी गई है। इस रिपोर्ट में हरियाणा के जगाधरी से पांवटा साहिब होते हुए औद्योगिक क्षेत्र काला अंब तक रेल लाइन के प्रस्तावित मार्ग का उल्लेख है।
डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट के सब्मिट होने से सिरमौर को रेल से जोड़ने की उम्मीदें अब और प्रबल हो गई हैं। सांसद सुरेश कश्यप ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से विशेष आग्रह करते हुए इस परियोजना के लिए जल्द से जल्द बजट स्वीकृति करने की अपील की है। 70 के दशक के बाद से सिरमौर में रेल का मुद्दा बड़ा चुनावी विषय बना रहा है। पूर्व सांसद केडी सुल्तानपुरी, भाजपा के सांसद वीरेंद्र कश्यप और वर्तमान सांसद सुरेश कश्यप ने इस मुद्दे को दिल्ली तक पहुंचाया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
रेल परियोजना सिरमौर के लिए सामरिक और आर्थिक दोनों दृष्टियों से बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी। यह न केवल हिमाचल की ऊपरी बेल्ट के सेब को देश की बड़ी मंडियों तक पहुंचाने में सहायक होगी बल्कि औद्योगिक क्षेत्र काला अंब और चूना खदान मालिकों की लंबे समय से चली आ रही मांग को भी पूरा करेगी। सिरमौर में आईआईएम और देश के सबसे बड़े चूना और मार्बल पत्थर हब की मौजूदगी के कारण यह परियोजना और भी अहम हो जाती है।
सामरिक दृष्टि से देखा जाए तो यह रेल लाइन देहरादून सैनिक और अंबाला कैंट सैन्य क्षेत्र को भी बड़ा लाभ पहुंचाएगी। इसके अलावा किन्नौर चीन बॉर्डर तक कनेक्टिविटी को भी मजबूती मिलेगी। सांसद सुरेश कश्यप संसद में इस मुद्दे को पहले भी उठा चुके हैं, और अब उनकी मेहनत रंग लाती दिख रही है।
डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट मिनिस्ट्री तक पहुंचने के बाद सिरमौर की रेल परियोजना राजनीतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। हाटी समुदाय को जनजाति का दर्जा दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले सांसद सुरेश कश्यप के प्रयासों से यह परियोजना भाजपा के लिए सिरमौर जिले में अपनी स्थिति मजबूत करने में मददगार होगी।
शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि रेल मंत्री के साथ उनकी विस्तृत चर्चा सफल रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के लिए केंद्र सरकार द्वारा पर्याप्त बजट उपलब्ध करवाया गया है। नालागढ़-बद्दी को चंडीगढ़ से जोड़ने के लिए रेलवे लाइन का कार्य पहले ही शुरू हो चुका है। वहीं, सिरमौर को वाया जगाधरी, पांवटा साहिब, काला अंब रेल लाइन से जोड़ने की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट मिनिस्ट्री को सौंप दी गई है।
Click here for video
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group