लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिरमौर के अभी ठाकुर को बनाया सोलन विभाग का सह संयोजक

Ankita | 14 मई 2024 at 1:25 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

सुरेंद्र सोढ़ी जिला प्रमुख और पारस ठाकुर बनाए जिला संयोजक

HNN/ पांवटा साहिब

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) हिमाचल प्रदेश का अभ्यास वर्ग पांवटा साहिब में संपन्न हुआ। इस मौके पर विभाग प्रमुख, विभाग संयोजक, जिला प्रमुख, जिला संयोजकों की घोषणा की गई, जिसमें जिला सिरमौर के अभी ठाकुर को सोलन विभाग का सह संयोजक बनाया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

अभी ठाकुर इससे पूर्व जिला संयोजक के दायित्व का निर्वहन कर चुके हैं। अभ्यास वर्ग में सुरेंद्र सोढ़ी को जिला प्रमुख और पारस ठाकुर को जिला संयोजक का पद सौंपा गया। अभी ठाकुर ने बताया कि पांवटा साहिब में हुए प्रदेश अभ्यास वर्ग में जिला सिरमौर के लिए निमित घोषणाएं हुई।

अभी ने कहा कि इस वर्ग में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रासंगिकता, इतिहास, आयाम, कार्य, गतिविधियां, कार्यकर्ता व्यवहार, कार्यपद्धति, परिसर सक्रियता आदि विषयों पर प्रदेश भर से आए कार्यकर्ताओं को जानकारी दी गई।

उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश के प्रदेश अभ्यास वर्ग में इन घोषणाओं से जिला सिरमौर के कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा मिलेगी और संगठन की शक्ति बढ़ेगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें