HNN/बिलासपुर
जिला रोजगार अधिकारी राजेश मैहता ने जानकारी देते हुए बताया कि इवान सिक्योरिटी फंक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सिक्योरिटी गार्ड्स के 80 पदों, सिक्यूरिटी सुपरवाइजर के 05 पदों एवं ट्रेनी प्रोडक्शन के 40 पदों हेतू 7 अक्तूबर को जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर, 10 अक्तूबर को उप रोजगार कार्यालय श्री नैना देवी जी 11 अक्तूबर को उपरोजगार कार्यालय घुमारवीं में 11 बजे से कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता सिक्योरिटी गार्ड्स, ट्रेनी प्रोडक्शन के लिए 10 जी /10$2 पास, सिक्यूरिटी सुपरवाइजर के लिए 10$2 / ग्रेजुएशन मासिक मानदेय 10000/- से लेकर 25000/- तक दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड्स के उम्मीदवार की न्यूनतम ऊंचाई 5 फुट 7 इंच एवं वजन 60 किलो लडकों के लिए तथा लडकियों के लिए ऊंचाई 5 फुट 4 इंच एवं वजन 48 किलो होना चाहिए।
उन्होने बताया कि 20-36 आयुवर्ग के पुरुष व महिला उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित 7 अक्तूबर को जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर, 10 अक्तूबर को उप रोजगार कार्यालय श्री नैना देवी जी एवं दिनांक 11 अक्तूबर को उप रोजगार कार्यालय घुमारवीं में पहुँच कर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते है। उम्मीदवार का एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज के पोर्टल ममउपे.ीच.दपब.पद पर पंजीकरण अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए 62230715543 पर संपर्क करें।