लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

साइबर ठगों ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 30 लाख की ठगी को अंजाम

PARUL | 15 नवंबर 2024 at 12:42 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow/शिमला

साइबर ठगों ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 30 लाख की ठगी को अंजाम दिया। ठगों ने शिकायतकर्ता को पहले भरोसे में लिया और फिर उन्हें शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर कई गुना मुनाफा दिलवाने का झांसा दिया।

शिकायतकर्ता ने करीब 30 लाख रुपये की राशि इस एप के वॉलेट में डाल दी। इस वॉलेट में शिकायतकर्ता को कुछ ही समय में रकम का ढाई गुना मुनाफा यानि एक करोड़ रुपये दिखाई दे रहे थे लेकिन शिकायतकर्ता ने जब वॉलेट से रकम को निकालना चाहा तो उसे नहीं निकाल पाए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इसके बाद उन्होंने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल किया। राज्य साइबर क्राइम की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक व्यक्ति के पैसों को रिकवर करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक पिछले कुछ महीनों से इस तरह की ठगी का प्रचलन बढ़ा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें