गौरव महाजन एसी टू डीसी सोलन और इन तहसीलदारों को यहाँ मिली नियुक्ति और जुब्बल में गुरमीत होंगे नए एस डीएम
HNN News शिमला
प्रदेश सरकार ने तीन तहसीलदार समेत आठ अधिकारियों को प्रोमोशन दी गयी है। साथ ही पदोन्नति के बाद सरकार ने अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां भी सौंप दी हैं। सरकार ने इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिए हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
तहसीलदार गुरमीत को प्रोमोशन के बाद एसडीएम जुब्बल, नीरजा शर्मा को सामान्य विभाग को रिपोर्ट करने के लिए कहा है उनकी पोस्टिंग के आदेश बाद में जारी किए जाएंगे।
तहसीलदार देवी राम को एसडीएम बाली चौकी लगाया गया है, वह तहसीलदार औट को रिलीव करेंगे। इसके अलावा अलाइड सर्विस से भी अधिकारियों को पदोन्नत किया गया है।
असिस्टेंट कमिश्नर, स्टेट टैक्स एंड एक्साइज अंकुर यादव को पदोन्नति के बाद एसडीएम चुराह तैनात किया गया है। वह एसडीएम सलूणी नवीन कुमार को रिलीव करेंगे।
ओम प्रकाश यादव को पदोन्नति के बाद एसी टू डीसी किन्नौर लगाया गया है, वह प्रोजेक्ट अधिकारी आईटीबीपी का भी अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे। किरण गुप्ता को सरकार ने पदोन्नति के बाद डिप्टी सचिव जल शक्ति विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है।
इसके अलावा बीडीओ पद पर तैनात रमेश कुमार को भी पदोन्नति देकर उन्हें एसडीएम थुनाग नियुक्त किया है। वह तहसीलदार थुनाग को रिलीव करेंगे। बीडीओ शैफाली को प्रोमोशन के बाद असिस्टेंट कमिश्नर प्रोटोकॉल परवाणू लगाया गया है।
वह एडीएम कसौली महेंद्र प्रताप को रिलीव करेंगी। प्रदेश सरकार ने चार एचएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। जारी आदेशों में 2012 बैच के एचएएस राकेश कुमार एसी टू डीसी हमीरपुर अब एसडीएम नादौन होंगे।
2017 बैच के एचएएस अधिकारी नरेश कुमार को ज्वॉइंट सेक्रेटरी जल शक्ति विभाग से एसी टू डीसी शिमला लगाया गया है वह ज्वॉइंट सेक्रेटरी जीवन सिंह नेगी को अतिरिक्त कार्यभार से रिलीव करेंगे।
इसके अलावा 2019 बैच की अपराजिता चंदेल अब एसी टू डीसी हमीरपुर होगी। वहीं, 2017 बैच के एचएएस अधिकारी गौरव महाजन को एसी टू डीसी सोलन से एसडीएम करसोग नियुक्त किया गया है। वह तहसीलदार करसोग को अतिरिक्त चार्ज से रिलीव करेंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group