HNN / वीरेंद्र बन्याल, ऊना
समूरकलां कला मंच में आयोजित होने वाले मेगा चिकित्सा शिविर स्थल को तबदील करके अब पुराना बस अड्डा ऊना में 16 अप्रैल को प्रयास सोसाईटी के माध्यम से मैगा स्पैशिलिटी मेडिकल कैंप आयोजित होगा। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि इस मेडिकल कैंप को स्थानांतरित करने निर्णय लोगों की आने-जाने की सुविधा को लेकर लिया गया हैं। उपायुक्त ने ज़िलावासियों से अनुरोध किया है कि वे इस शिविर लाभ उठाएं।
उन्होंने बताया कि इस कैंप में देश के बड़े अस्पतालों के विशेषज्ञ डाॅक्टर अपनी सेवाएं देंगे। इस शिविर में एम्स और पीजीई अस्पतालों के अलावा कई जाने माने निजी अस्पतालों के 30 विशेषज्ञ चिकित्सा लोगों की जांच करेंगे। एम्ज बिलासपुर से मैडिसन, गाइनीकोलोजिस्ट, पीडियाट्रिक्स व ईएनटी, ललित गांधी कैंसर फाउंडेशन से ब्रैस्ट कैंसर, सर्वाइकल, प्रोस्ट्रेट कैंसर, ल्यूकीमिया, लंग एण्ड ब्रोंकस कैंसर, ओरल कैंसर के चिकित्सक होंगे जिनके साथ मैमोग्राफी मशीन, बायोप्सी मशीन, एक्सरे, पैथ लैब की सुविधा भी होगी।
वल्र्ड कालेज ऑफ मेडिकल साइंस एण्ड रिसर्च से थाइराइड, कोक्यिर इंपलांट सर्जन, प्रो. ऑफ जर्नल एण्ड गैस्ट्रो सर्जरी, न्यूरोसाइकैट्रिस्ट, चाइल्ड एण्ड एडोल्सेंट साइकैट्रिस्ट, डरमैटोलाॅजी एण्ड कोसमैटोलाॅजी, ऑफ थैल्मोलाॅजी कैट्रक्ट एण्ड ग्लूकोमा विशेषज्ञ, आर्थोपैडिक्स एण्ड स्पाइन सर्जरी, पीडियाट्रिक्स एण्ड न्यलैटोलाॅजी, जनरल मेडिसन एण्ड कार्डियोलाॅजी, डेंटल एण्ड ओरल केयर व साइकोथैरेपिस्ट एण्ड ड्राइनीडलिंग, टैगोर इंटरनेशनल से ईसीजी, बल्ड शूगर सहित हृदय रोग जांच सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके अतिरिक्त टांडा मेडिकल कालेज और स्थानीय अस्पताल से भी विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।
हाइटैक टैस्टिंग मशीनें करेंगी मेडिकल टेस्ट
इस शिविर में हाइटैक टैस्ट मशीनें भी लाई जा रही है जो आयोजन स्थल पर ही लोगों की जांच करेंगी। इसके अलावा निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की जाएंगी। इस अवसर पर एसपी ऊना अर्जित सेन, एसडीएम निधि पटेल, सीएमओ मंजू बहल, बीडीओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।