HNN / पांवटा-साहिब
नगर परिषद पांवटा के उपाध्यक्ष ओपी कटारिया के भतीजे विशाल कटारिया की बारात जब वापिस लौट रही थी तो एक गाडी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बारात पांवटा से हरियाणा गई हुई थी। इसी दौरान वापिस लौटते वक्त खिदराबाद के पास अचानक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में दूल्हे के फूफेर भाई वैभव और उसके दोस्त सोनू की मौत हो गई है।
तो वही तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनमें से एक की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रेफर किया गया है। घायलों की पहचान रितिक मोहिन और कमल के रूप में हुई है। हादसे में घायल सभी युवकों की उम्र 19 से 24 साल के बीच बताई जा रही है और यह सभी पांवटा के रहने वाले हैं। वही मृतकों का पोस्टमार्टम जगाधरी में करवाया जा रहा है और उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।