Himachalnow / ऊना
ऊना के घंडावल निवासी युवक से चंडीगढ़ के दो युवकों ने किया धोखा, जांच में जुटी पुलिस
ऊना के घंडावल गांव में एक युवक से चंडीगढ़ के दो युवकों ने शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर 9.70 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित युवक ने ऊना पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़ित युवक चंडीगढ़ में एक निजी कंपनी का संचालक है। उसके पड़ोस में रहने वाले दो युवकों ने स्वयं को एक कंपनी का निदेशक बताते हुए उसे अपनी कंपनी में निवेश करने का सुझाव दिया। उन्होंने निवेश के बदले हर महीने अच्छा रिटर्न दिलाने का भरोसा दिलाया।
युवक ने इन दोनों पर भरोसा करते हुए घंडावल में एक ढाबे पर 9.70 लाख रुपये उन्हें शेयर मार्केट में लगाने के लिए सौंप दिए। इनमें से एक ने उसे हर महीने 78 हजार रुपये रिटर्न देने की बात कही। शुरुआत में गूगल-पे के जरिए तीन किस्तें भेजी गईं, लेकिन इसके बाद कोई भुगतान नहीं हुआ।
जब पीड़ित युवक ने चंडीगढ़ निवासी एक आरोपी से संपर्क किया, तो उसने 9.20 लाख रुपये का जीरकपुर स्थित बैंक शाखा का चेक दिया। लेकिन जब यह चेक बैंक में लगाया गया, तो वह बाउंस हो गया।
एसपी ऊना राकेश सिंह ने बताया कि इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है और पुलिस कार्रवाई कर रही है। पीड़ित युवक को ठगी का एहसास होने के बाद मामले की जांच अब तेज हो गई है। पुलिस ने लोगों को इस तरह की धोखाधड़ी से सतर्क रहने और निवेश करने से पहले सावधानी बरतने की सलाह दी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group